जोजिला दर्रा।jojila darra in hindi ।जोजिला दर्रा कहाँ स्थित है।jammu kashmir darra।bharat ke pramukh darre in hindi दर्रा क्या होता है ? ◆ प्रकृति द्वारा निर्मित पर्वतीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले आवागमन के रास्तों को दर्रा कहा जाता है। और पढ़े…... जोजिला दर्रा :- ◆ जोजिला दर्रा हिमालय का एक प्रमुख दर्रा है । ◆ इसकी ऊँचाई 3528 मीटर है । जोजिला दर्रा कहाँ स्थित हैं :- ◆ यह दर्रा जम्मू कश्मीर राज्य के जसकर श्रेणी में स्थित है जोजिला दर्रा से कोनसा मार्ग जाता हैं :- ◆ श्रीनगर से लेह जाने का मार्ग इसी तरह से जाता है यह दर्रा कश्मीर को ब्रास और शुरू घाटियों से जोड़ता है जोकि कश्मीर के पश्चिमी दिशा में स्थित है कोनसा राष्ट्रीय राजमार्ग जोजिला दर्रे से होकर गुजरता है :- ◆ भारत का राष्ट्रीय राजमार्ग 1 (NH-1) इसी दर्रे से होकर गुजरता है यहां सर्दियों में भारी बर्फबारी होती है ◆ यहां सभी मौसमी जोजिला टनल का निर्माण किया जा रहा है ताकि पूरे साल आवागमन हो सके श्रीनगर से दूरी :- ◆ जोजिला दर्रा श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर तथा सोनमर्ग से 15 किमी दूर है ◆ श्रीनगर लेह राष्ट...